राजस्थान, आबूरोड़: शादी के कुछ ही दिन बाद दुल्हन ने ऐसा खेल खेला कि पूरा परिवार सदमे में आ गया। दूल्हे और उसकी मां को दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया गया और फिर कीमती सामान लेकर दुल्हन फरार हो गई। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका—पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह सिर्फ एक वारदात नहीं, बल्कि एक संगठित गैंग की करतूत थी।
कैसे बनी शादी एक जाल?
14 अप्रैल को आबूरोड़ के सांतपुर इलाके के युवक पुष्पकांत उपाध्याय को शादी के लिए शिवगंज बुलाया गया। यहां उसकी मुलाकात बंदना पटेल, अनवर, शांति देवी और कुछ अन्य लोगों से हुई। गैंग ने शादी के बदले ढाई लाख रुपये की मांग की और पुष्पकांत की शादी उत्तर प्रदेश की बंदना पटेल से एक मंदिर में करवा दी गई।
दो दिन प्यार, तीसरे दिन साजिश
शादी के बाद बंदना पति के घर पहुंची। पहले दो दिन सब सामान्य चला। लेकिन तीसरी रात यानी 17 अप्रैल को बंदना ने खाने और दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पति पुष्पकांत और उसकी मां को खिला दिया। नशे के असर से दोनों अचेत हो गए और बंदना घर में रखे जेवर और नकदी लेकर भाग निकली।
परिवार वालों ने जब होश में आकर हालात समझे, तो उनके होश उड़ गए। मां-बेटे दोनों को तत्काल पालनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया गया।
गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
पीड़ित परिवार की शिकायत पर RICO थाना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए इस लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश किया। पुलिस ने बंदना पटेल, अनवर फकीर और शांति देवी सेन को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि यह गैंग इसी तरह कई और लोगों को अपना शिकार बना चुका है। पुलिस को शक है कि इनके तार अन्य राज्यों में चल रहे ऐसे ही गैंग से जुड़े हो सकते हैं।
लुटेरी दुल्हनों से सावधान रहे, पुलिस की अपील
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे अनजान व्यक्तियों की शादी कराने वाले दलालों और बिना जांच-पड़ताल के संबंध जोड़ने वालों से सावधान रहें। जल्दीबाजी में की गई शादी कभी-कभी जिंदगी भर की सजा बन जाती है।