हमीरपुर, उत्तर प्रदेश:
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर ज़िले में वर्दीधारी पुलिसकर्मियों की शर्मनाक हरकत सामने आई है। महज़ 10 रुपये के गोलगप्पे को लेकर एक पुलिस दरोगा और सिपाही ने रेहड़ी पर ठेला लगाकर मेहनत-मजदूरी करने वाले गरीब दुकानदार की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और दोनों आरोपियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
गोलगप्पे खाए, पैसे मांगे तो पिटाई शुरू
मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के औता गांव का है, जहां रहने वाले शिवा नामक दुकानदार गोलगप्पे की रेहड़ी लगाकर परिवार का पेट पालते हैं। शनिवार शाम दरोगा शिवम दत्त और सिपाही अमित उनके ठेले पर पहुंचे। दोनों ने 5-5 रुपये के गोलगप्पे खाए और बिना भुगतान किए आगे बढ़ गए। जब शिवा ने विनम्रता से पैसे मांगे, तो दोनों आगबबूला हो गए और खुलेआम सड़क पर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
“पैसे मांगे, तो गालियां मिलीं और लहूलुहान कर दिया” – पीड़ित
पीड़ित शिवा का कहना है कि पैसे मांगने पर दरोगा और सिपाही ने पहले गालियां दीं और फिर धमकी देने लगे कि तुम्हें किसी फर्जी केस में फंसा देंगे। फिर दोनों ने मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया। मारपीट इतनी ज़बरदस्त थी कि शिवा के चेहरे और कानों में गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर भीड़ जमा हो गई, तब जाकर दोनों वर्दीधारी वहां से भाग निकले।
SP ने लिया संज्ञान, जांच के बाद कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित दुकानदार शिवा ने सीओ राठ राजीव प्रताप को पूरे मामले की जानकारी दी। सीओ ने तत्परता दिखाते हुए रिपोर्ट एसपी दीक्षा शर्मा को भेजी। जांच में दरोगा और सिपाही को दोषी पाया गया, जिसके बाद दोनों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।