बांदा, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पैलानी थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी का बेरहमी से गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों में उसे धर दबोचा।
शक, शराब और संगीन वारदात
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान बजरंगी प्रजापति के रूप में हुई है। बजरंगी को अपनी पत्नी शोभा प्रजापति के चरित्र पर शक था। बताया जा रहा है कि बजरंगी नशे का आदी था और आए दिन दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे। कई बार मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी थीं। शोभा ने इन सबका विरोध करते हुए पहले भी पुलिस में शिकायत दी थी, लेकिन समय पर कार्रवाई न होने से आरोपी का हौसला और बढ़ गया।
पुलिस की लापरवाही पर सवाल
पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि शोभा ने कई बार मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। अब जब हत्या हो चुकी है, तब जाकर पुलिस ने हरकत में आकर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी मुंबई भागने की फिराक में था
पैलानी सर्कल के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हत्या के तुरंत बाद बजरंगी फरार हो गया था और मुंबई भागने की योजना बना रहा था। लेकिन डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की मदद से पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई तलवार भी बरामद कर ली गई है।
पोस्टमार्टम और जांच जारी
पुलिस ने शोभा का शव कब्जे में लेकर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से खून के नमूने और अन्य अहम सबूत जुटाए गए हैं। इस मामले में IPC की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।