लखनऊ (उत्तर प्रदेश) – राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बीए की छात्रा ने मोहम्मद आमिर नामक युवक पर अपनी पहचान छिपाकर दोस्ती करने, शादी का झांसा देने और यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने खुद को ‘आकाश’ नाम से पेश किया और उसके विश्वास को तोड़कर लगातार शोषण करता रहा।
पहचान छिपाकर बना दोस्त, फिर किया शोषण
पीड़ित छात्रा, जो एक गांव में रहती है और बीए की पढ़ाई कर रही है, ने पुलिस को बताया कि वह कॉलेज आते-जाते आमिर के संपर्क में आई थी। युवक ने खुद को ‘आकाश’ बताया और अविवाहित होने का दावा करते हुए दोस्ती की शुरुआत की। कुछ ही समय में उसने शादी का वादा किया और भावनात्मक रूप से उसे अपने जाल में फंसा लिया।
छात्रा का आरोप है कि भावनाओं का फायदा उठाकर आमिर ने उसका यौन शोषण शुरू कर दिया। बाद में जब सच्चाई सामने आई कि आरोपी का असली नाम मोहम्मद आमिर है और वह पहले से शादीशुदा है, तब छात्रा के पैरों तले जमीन खिसक गई। विरोध करने पर आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
अकेलेपन का फायदा उठाकर किया घिनौना काम
घटना 20 जुलाई की है, जब छात्रा के परिवारजन मंदिर दर्शन के लिए गए थे और वह घर में अकेली थी। इसी दौरान आमिर ने जबरन उसके घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी पड़ोस में छात्रा के मामा के घर घुस गया और वहां उसकी ममेरी बहन से भी छेड़छाड़ की।
ममेरी बहन की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आमिर मौके से अपनी बाइक और मोबाइल वहीं छोड़कर भाग निकला।
FIR दर्ज, आरोपी पहले से जेल में
छात्रा ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी, लेकिन उसी दिन दादा का निधन हो गया, जिससे पूरा परिवार शाहजहांपुर अंतिम संस्कार के लिए चला गया। घर लौटने के बाद छात्रा ने 17 जुलाई को बीकेटी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
बीकेटी थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पीड़िता का बयान जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि आरोपी आमिर पहले से ही ममेरी बहन से छेड़छाड़ के मामले में जेल में बंद है और अब नए मामले में भी कार्रवाई शुरू हो चुकी है।