पटना – बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार को खासा हंगामेदार रहा। एक ओर सदन के अंदर सत्तापक्ष और विपक्षी दलों के बीच तीखी बहस और शोरगुल देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक मुकेश कुमार यादव ने सरकार के खिलाफ एक अनोखा विरोध प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींच लिया।
पाइप-नल पहनकर पहुंचे विधानसभा
सीतामढ़ी से विधायक मुकेश यादव आज कुछ अलग ही अंदाज़ में विधानसभा पहुंचे। उन्होंने अपने गले में प्लास्टिक पाइप की माला पहन रखी थी और शरीर पर छोटे नल लटकाए हुए थे। उनका यह विरोध नल-जल योजना की खस्ताहाली के खिलाफ था। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा,
“सीतामढ़ी जिले में हालात बदतर हैं। पीने का पानी तक नहीं मिल रहा और सरकार सिर्फ कागजों में योजना चला रही है।”
RJD विधायक का आरोप: ‘नल-जल योजना पूरी तरह फेल’
मुकेश यादव ने कहा कि सीतामढ़ी सहित पूरे जिले में पानी की भारी किल्लत है।
“अगर योजना ज़मीन पर सही से लागू होती, तो लोग खेती छोड़िए, पीने के पानी के लिए भी बेहाल न होते,” उन्होंने कहा।
उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री, प्रधान सचिव, जल-जीवन हरियाली विभाग और जिला कलेक्टर तक को पत्र लिखा, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
“जनता प्यास से बेहाल, सरकार बेपरवाह”
विधायक ने विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला:
“ये सरकार सिर्फ दिखावे में माहिर है। करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत यह है कि लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि वो बीते कई दिनों से इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई।
अनोखे प्रदर्शन से बढ़ी हलचल, सदन की कार्यवाही स्थगित
विपक्षी विधायकों के शोर-शराबे और नारेबाज़ी के कारण विधानसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। मुकेश यादव के नल-पाइप पहनने वाले विरोध प्रदर्शन ने मीडिया और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।