सीजी भास्कर 27 जुलाई
बिहार के नवादा में दिल दहला देने वाली वारदात, दुकानदार बाल-बाल बचा – जानें पूरी कहानी
नवादा, बिहार:
शुक्रवार रात नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के दरबारी चौक पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने एक हार्डवेयर व इलेक्ट्रिक दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस सनसनीखेज वारदात में दुकान के मालिक प्रकाश लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
क्या हुआ उस रात?
जानकारी के मुताबिक, प्रकाश लाल अपनी दुकान “बालाजी सेल्स” बंद कर ही रहे थे कि तभी दो अपाचे बाइक पर सवार छह युवक मौके पर पहुंचे। उनमें से एक युवक ने दुकान से इलेक्ट्रिक स्विच दिखाने को कहा। जैसे ही दुकानदार ने स्विच का सैंपल निकालने की कोशिश की, युवकों ने बदसलूकी शुरू कर दी।
विवाद बढ़ता देख, बाइक पर पीछे खड़े युवकों ने अचानक पिस्तौल निकालकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली दुकानदार के सिर को छूती हुई निकल गई, जिससे वे लहूलुहान हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
चश्मदीद बयान – दुकानदार की जुबानी
घायल दुकानदार प्रकाश लाल ने बताया,
“मैं दुकान बंद कर गोदाम की ओर जा रहा था, तभी दो बाइक पर लड़के आए। एक ने स्विच मांगा और दूसरे ने मेरे साथ बदतमीजी की। जब मैंने विरोध किया तो नाक पर मुक्का मारा गया और तुरंत फायरिंग शुरू हो गई। गोली मेरे सिर को छूते हुए निकल गई, खून बहने लगा।”
जांच में जुटी पुलिस, इलाके में दहशत
घटना की सूचना मिलते ही हिसुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दो खाली खोखे बरामद किए। पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है। दुकानदार ने बताया कि दोनों बाइक अपाचे थी – एक सफेद और दूसरी काली।