भागलपुर, बिहार।
बिहार के भागलपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां भाभी से नाराज होकर एक युवक घर छोड़कर भाग गया। परिवार को अपहरण का शक हुआ और थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। लेकिन 8 दिन बाद वही युवक खुद दिल्ली से वापस लौटा और सबको हैरान कर देने वाली वजह बताई।
जोगसर थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद ताहिर नामक युवक 19 जुलाई को अचानक लापता हो गया था। उसके भाई तनवीर को किसी अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया, जिसके बाद उन्होंने आशंका जताते हुए अपहरण की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। उन्होंने एक स्थानीय व्यवसायी को नामजद भी कर दिया।
भाभी ने नाश्ता देने से किया इनकार, नाराज होकर दिल्ली भागा
पुलिस जब मामले की जांच में जुटी थी, तभी 8 दिन बाद ताहिर खुद लौट आया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि किसी ने उसका अपहरण नहीं किया, बल्कि वो खुद गुस्से में दिल्ली चला गया था। उसने बताया कि 19 जुलाई की सुबह उसने अपनी भाभी से नाश्ते की मांग की, लेकिन भाभी ने यह कहकर मना कर दिया कि खाना देर से बनता है, अभी नहीं मिलेगा। इस बात से नाराज होकर ताहिर बिना कुछ बताए घर से निकल गया।
मामला पहुंचा पुलिस तक, निर्दोष फंसा व्यवसायी
ताहिर के भाई तनवीर ने एक व्यवसायी के खिलाफ रिपोर्ट में लिखा था कि ताहिर उनके यहां चालक का काम करता था। पुलिस ने कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस व्यवसायी से पूछताछ शुरू कर दी थी। इससे व्यवसायी को काफी परेशानी उठानी पड़ी, जबकि बाद में साफ हो गया कि ताहिर सिर्फ बाइक लेकर उनके घर गया था, काम नहीं करता था।