गोरखपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसने पति की डिमांड पूरी नहीं की, तो उसने गुटखा चबाकर जबरदस्ती उसके मुंह में थूक दिया।
कैसे हुई शुरुआत – 1 जून को हुई थी शादी
गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र के कैथवलिया इलाके में रहने वाले युवक से 1 जून को बहरामपुर की रहने वाली महिला की शादी हुई थी। शादी में महिला के भाई ने 5 लाख रुपये नकद, जेवर और घरेलू सामान दिया था क्योंकि महिला के पिता का पहले ही देहांत हो चुका था। लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद दूल्हे और उसके परिवार की असली मांगें सामने आने लगीं।
चार दिन में खुला प्यार का झूठ – गुटखा थूकने तक की हैवानियत
पीड़िता के अनुसार, शादी के महज चार दिन बाद ही पति ने शराब के नशे में मारपीट शुरू कर दी। लगातार दहेज की मांगें की जाने लगीं। जब महिला ने इंकार किया, तो एक दिन गुस्से में आकर पति ने मारपीट के बाद गुटखा चबाया और फिर जबरदस्ती उसका मुंह पकड़कर उसके मुंह में थूक दिया। इससे महिला को उल्टियां होने लगीं और उसकी तबीयत बिगड़ गई।
ससुराल वालों ने नहीं दिया साथ, उल्टा लगाए ताने
जब पीड़िता ने अपने सास-ससुर से इस बर्ताव की शिकायत की, तो उन्होंने बेटे को सुधारने के बजाय महिला को ही दोष देना शुरू कर दिया। कहा गया कि “इतना दहेज तो कोई नहीं देता, तू क्या राजकुमारी है?” महिला ने बताया कि उसकी स्थिति दिन-ब-दिन और खराब होती गई।
मायके लौटकर दर्ज कराया केस
16 जुलाई को महिला अपने भाई के साथ मायके चली गई और वहां से अपने स्त्रीधन (जेवर, कपड़े, नकदी आदि) की मांग करते हुए थाने में पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ केस दर्ज करवाया। FIR में कई धाराएं लगाई गई हैं, जिनमें दहेज उत्पीड़न, मारपीट, और अप्राकृतिक कृत्य जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच, जल्द हो सकती हैं गिरफ्तारियां
गोरखपुर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में आरोपी पति और उसके परिवार की गिरफ्तारी हो सकती है।