मुजफ्फरपुर, बिहार। प्यार की हदें जब रिश्तों की मर्यादा तोड़ देती हैं, तो पूरा समाज हैरान रह जाता है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ही देवर के साथ भागकर 20 साल पुराना वैवाहिक रिश्ता तोड़ दिया। महिला न सिर्फ घर छोड़ गई, बल्कि साथ में नगदी और जेवरात भी ले गई।
सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि देवर, महिला से उम्र में 19 साल छोटा है और पहले भी दोनों एक बार भाग चुके थे। लेकिन इस बार मामला हद पार कर गया।
ऑटो चलाकर पालता था परिवार, मिला धोखा
घटना मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र की है। पीड़ित पति गरीबनाथ (बदला हुआ नाम) ऑटो चलाकर अपने दो बेटों और पत्नी का पेट पाल रहा था। घर की जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभा रहा था। लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी गैरहाजिरी में घर में चल रही है एक छुपी हुई मोहब्बत की कहानी।
पति ने बताया कि वह दिन भर मेहनत करता था, जबकि पत्नी घर पर अकेली रहती थी। इस दौरान वह अपने रिश्ते के छोटे देवर से नजदीकियां बढ़ा चुकी थी।
बेटे की शादी से पहले किया घर से फरार
पीड़ित ने बताया कि उसके बड़े बेटे की शादी की बातचीत चल रही थी, लेकिन उसी दौरान पत्नी ने एक बार फिर घर से भागने की योजना बनाई। इस बार वह अपने देवर के साथ गहने और कैश लेकर फरार हो गई।
पति ने कहा, “पहले भी दोनों भागे थे, लेकिन तब रिश्तेदारों ने समझा-बुझाकर उन्हें घर वापस भेज दिया था। लेकिन अब उन्होंने सब कुछ पीछे छोड़ दिया।”
देवर संग लव मैरिज की आशंका, केस दर्ज
महिला की हरकत से पीड़ित पति और उसके दोनों बेटे बेहद आहत हैं। उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पत्नी और देवर की तलाश शुरू कर दी है। प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि महिला ने देवर के साथ प्रेम विवाह कर लिया है।
पति ने बताया, “रिश्ते का भाई अक्सर घर आता था और मजाक में कहता था कि ‘भाभी को भगाकर ले जाएंगे’। तब हम सब हँसते थे, पर अब वही मजाक हमारे लिए सच्चाई बन गया।”