बिहार – एक बेहद दर्दनाक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद को सांप के काटने का शिकार बताकर अस्पताल पहुंच गया। लेकिन उसकी साजिश उस समय बेनकाब हो गई जब उसकी दो मूक-बधिर बेटियों ने इशारे से अपने मामा को पूरी घटना बता दी।
ये घटना परसविगहा थाना क्षेत्र के सुल्तानी गांव की है। मृतका की पहचान रिंकी देवी (34 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पांच बच्चों की मां थी। आरोपी पति रंजन दास, जो कि मजदूरी करता है, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
12 साल की शादी का खौफनाक अंत
परिवार वालों के मुताबिक, रिंकी देवी की शादी वर्ष 2013 में रंजन दास से हुई थी। दोनों के बीच घरेलू झगड़े आम हो चुके थे, खासकर पैसे के फिजूलखर्ची को लेकर। रिंकी अक्सर पति को अनावश्यक खर्चों से रोकती थी, जिससे उनके बीच विवाद होता रहता था।
कुछ दिन पहले रिंकी अपने मायके शंकरगंज में रह रही थी। गुरुवार को रंजन दास उसे वापस अपने साथ सुल्तानी गांव ले गया, लेकिन उसी रात उसका गला घोंटकर हत्या कर दी गई।
हत्या के बाद किया ‘सांप काटने’ का नाटक
हत्या के बाद आरोपी पति ने एक और शातिर चाल चली। वो खुद अस्पताल पहुंचा और डॉक्टरों से कहा कि उसे सांप ने काट लिया है। लेकिन इस बहाने से भी वो बच नहीं सका।
मूक-बधिर बेटियों ने इशारे से बताया सच
रिंकी के भाई बबलू कुमार, जो कि कल्पा थाना के शंकरगंज गांव के निवासी हैं, जब बहन की मौत की खबर पाकर पहुंचे तो दो मूक-बधिर भांजियों ने इशारों से उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने रची कहानी की परतें खोलीं
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को अस्पताल से ही गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुआ कि सांप काटने की कहानी एक झूठी साजिश थी। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया और केस दर्ज कर लिया गया है।
क्या कहती है पुलिस?
परसविगहा थाना प्रभारी के अनुसार, “घटना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है लेकिन शुरुआती जांच में स्पष्ट है कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई है। सांप के काटने की बात सिर्फ नाटक थी। आगे की जांच जारी है।”