महाराष्ट्र के अमरावती से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र की एक महिला पुलिस अधिकारी आशा घुले (38 वर्ष) की उनके ही घर में गला घोंटकर हत्या कर दी गई। वारदात उस समय हुई जब वे घर में अकेली थीं, और उनके परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे।
घर में अकेली थीं ASP आशा घुले
पुलिस के मुताबिक, आशा घुले कुछ दिनों से छुट्टी पर थीं। शुक्रवार शाम करीब 6 बजे जब उनका 14 साल का बेटा घर लौटा, तो उसने घर के बाहर दो संदिग्ध लोगों को निकलते हुए देखा। जब वह घर के अंदर गया, तो मां बिस्तर पर अचेत अवस्था में मिलीं। बेटे ने उन्हें जगाने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। घबराकर उसने तुरंत अपने पिता और पड़ोसियों को सूचना दी।
पुलिस पहुंची मौके पर, जांच में जुटी टीम
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। डीसीपी गणेश शिंदे के नेतृत्व में जांच शुरू की गई है। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह और हत्यारों की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और एफएसएल टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है।
पति राज्य रिजर्व पुलिस बल में तैनात
बताया जा रहा है कि आशा घुले के पति राज्य रिजर्व पुलिस बल की यूनिट क्रमांक 9 में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। उनके दो बच्चे हैं—एक बेटा और एक बेटी। घटना के समय पूरा परिवार घर से बाहर था, सिर्फ आशा घर में अकेली थीं।
अमरावती में एक और वारदात – स्वाभिमान पार्टी नेता पर हमला
इसी दिन अमरावती में एक और हिंसक घटना घटी। शंकर नगर इलाके में युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी नीलेश भेंडे पर दो हमलावरों ने चाकू से जानलेवा हमला किया। फिलहाल उनका एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है।