दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के परिवार से जुड़ी एक दर्दनाक घटना ने राजधानी दिल्ली को हिला दिया है। निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार रात करीब 11 बजे हुए एक झगड़े ने हत्या का रूप ले लिया, जिसमें हुमा के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की जान चली गई।
पार्किंग से शुरू हुआ झगड़ा, हत्या में बदला
पूरा मामला भोगल बाजार लेन का है, जहां स्कूटी पार्किंग को लेकर आसिफ का अपने पड़ोसियों उज्ज्वल और गौतम से विवाद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों और परिवारवालों के अनुसार, मामूली कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने मिलकर नुकीली चीज़ से आसिफ पर हमला कर दिया।
गंभीर हालत में आसिफ को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एक लड़की बनी हत्याकांड की कड़ी?
मामले में नया मोड़ तब आया जब आसिफ की पत्नी साइनाज़ कुरैशी और परिवार के अन्य सदस्यों ने पुलिस को बताया कि इस हमले के पीछे एक लड़की शैली (Shelly) का हाथ हो सकता है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शैली ने उज्ज्वल और गौतम को झगड़े के दौरान उकसाया था, जिसके बाद दोनों ने हमला किया।
नवंबर 2024 में भी हुआ था झगड़ा
आसिफ की पत्नी साइनाज़ ने ये भी दावा किया कि नवंबर 2024 में भी इन ही पड़ोसियों से विवाद हुआ था। उस वक्त भी बात काफी बढ़ी थी, लेकिन पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया गया।
इस बार बात जानलेवा साबित हुई।
परिवार ने की सख्त कार्रवाई की मांग
आसिफ के भाई जावेद कुरैशी और चाचा सलीम कुरैशी का कहना है कि यह पूरी तरह से नियोजित हत्या है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और शैली की भूमिका की भी गहराई से जांच की जाए।
पुलिस जांच जारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
निज़ामुद्दीन थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर उज्ज्वल और गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
पुलिस अब शैली की भूमिका और हत्या के पीछे की मंशा को लेकर गहनता से जांच कर रही है।
