कटिहार, बिहार – बिहार के कटिहार जिले में स्थित एक सरकारी मदरसा इन दिनों जहरीले सांपों के कब्जे में है। बारसोई प्रखंड के लगुवा-दासग्राम पंचायत में मौजूद इस्लामिया मदरसा में बीते दो दिनों में 12 से ज्यादा खतरनाक गेहुंवन सांप निकल चुके हैं। हालात को देखते हुए प्रशासन ने मदरसे को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है।
लगातार निकल रहे जहरीले सांप, छात्र-छात्राओं में भय का माहौल
इस्लामिया मदरसे के कक्षाओं से लगातार सांप निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। बुधवार से लेकर गुरुवार तक कई बार सांप देखे गए, जिससे बच्चे और शिक्षक बेहद डरे हुए हैं। गुरुवार को एक गेहुंवन सांप क्लासरूम के भीतर पाया गया, जिसके बाद अफरातफरी मच गई।
मौलवी बोले – “बचपन में ऐसा नहीं देखा था”
मदरसे के हेड मौलवी ने बताया कि अब तक एक दर्जन से ज्यादा जहरीले सांप बाहर निकाले जा चुके हैं। मदरसे में पश्चिम बंगाल से सपेरों की टीम बुलाकर सांपों को पकड़ा गया। उन्होंने कहा, “इनमें से अधिकतर गेहुंवन प्रजाति के सांप थे जो अत्यंत जहरीले होते हैं। अगर किसी को ये काट लें, तो जान बचाना मुश्किल होता है।”
टूटी दीवारें और फर्श बने खतरे का रास्ता
छात्रों के परिजनों का कहना है कि मदरसे की हालत जर्जर है – दीवारों में दरारें और फर्श टूटी हुई है, जो सांपों के छिपने और घुसने का रास्ता बन चुकी हैं। परिजनों ने शिक्षा विभाग से मदरसे की मरम्मत और साफ-सफाई तुरंत कराने की मांग की है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने दिया आदेश
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मदरसे को 7 दिनों के लिए बंद किया गया है। इस दौरान पूरे परिसर की सफाई और मरम्मत कराई जाएगी। स्थिति सामान्य होने पर ही मदरसे को दोबारा खोला जाएगा।
