सीजी भास्कर 10 अगस्त
गाजीपुर, उत्तर प्रदेश
कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच ने गाजीपुर और मऊ समेत कई जिलों के सैकड़ों लोगों की मेहनत की कमाई डुबो दी। स्टार लिंक नाम की एक फर्जी वेबसाइट और व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लोगों से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की गई।
कैसे चला ठगी का जाल?
- ठगों ने कई व्हाट्सएप ग्रुप बनाए, जिनमें 800 से ज्यादा लोग जोड़े गए।
- सदस्य बनने के लिए सिर्फ ₹1000 निवेश करना होता था।
- हर दिन एक लिंक भेजा जाता और क्लिक करने पर ₹1 से ₹70 तक का “बोनस” मिलता था।
- 1000 रुपये पर हफ्ते में 1500 रुपये और 2000 रुपये पर 7000-8000 रुपये तक कमाई का वादा किया गया।
- इसी लालच में लोगों ने दो-दो लाख रुपये तक निवेश कर दिए।
अचानक गायब हुई वेबसाइट
पिछले हफ्ते अचानक वेबसाइट बंद हो गई और निवेशकों का पैसा फंस गया।
अधिकतर पीड़ित खुलकर सामने नहीं आ रहे, लेकिन कुछ ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद मामला उजागर हुआ।
सरकारी कर्मचारी भी हुए शिकार
इस ठगी में आम नागरिकों के साथ कई सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं, जिन्होंने लाखों रुपये निवेश किए थे।
पुलिस का कहना है कि यह मामला साइबर फ्रॉड का है और इसकी जांच जारी है।
पुलिस का अलर्ट और जागरूकता अभियान
गाजीपुर पुलिस लगातार लोगों को साइबर ठगी से बचने की सलाह दे रही है।
- व्हाट्सएप अलर्ट मैसेज
- स्कूल और कॉलेज में साइबर सेमिनार
- सोशल मीडिया पर सचेत रहने की अपील