सीजी भास्कर, 10 अगस्त |
दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र में शिक्षा विभाग और जनपद पंचायत में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। जगदलपुर की रहने वाली एक महिला ने दो युवकों से कुल 2 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी महिला रुखसार खान ने प्यून और कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवकों को फंसाया।
कैसे हुई ठगी?
पुलिस के मुताबिक, महिला ने गीदम के जावंगा एजुकेशन सिटी में शिक्षा विभाग के एक बड़े अधिकारी से परिचय होने का दावा किया। इसके आधार पर उसने दो युवकों से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे वसूल किए। एक युवक ने प्यून के पद के लिए 50 हजार रुपए और कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 1 लाख रुपए दिए। वहीं दूसरे युवक से जनपद पंचायत में प्यून की नौकरी के लिए 2 लाख 50 हजार रुपए मांगे गए, जिनमें से उसने 50 हजार ही दिए।
शिकायत पर हुई गिरफ्तारी
जब युवकों की नौकरी नहीं लगी और पैसे वापस मांगने पर महिला ने रकम वापस नहीं की, तो युवकों ने बोधघाट थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी महिला को उसके आवास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि महिला पहले भी ठगी के मामले में जेल जा चुकी है और अब दोबारा सख्त कार्रवाई हुई है।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी ने कहा, “ठगी के मामलों में सख्ती से निपटा जाएगा। लोगों को ऐसे झांसे में नहीं आना चाहिए। यदि कोई भी व्यक्ति नौकरी या किसी सेवा के नाम पर धन मांगता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।”