राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ — मोहबा प्राथमिक विद्यालय में हेड मास्टर और सहायक शिक्षक पर छात्राओं से अश्लील हरकत करने के गंभीर आरोप लगे हैं। शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मामला कैसे खुला?
घटना का खुलासा तब हुआ जब कई छात्राओं ने स्कूल जाने से इंकार कर दिया और अपने परिजनों को पूरी बात बताई। 6 अगस्त को अभिभावक समिति की बैठक में मामला उठाया गया, जिसके बाद 7 अगस्त को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) को लिखित शिकायत सौंपी गई। संकुल समन्वयक ने जांच की और रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को भेजी।
आरोप क्या हैं?
जांच रिपोर्ट के अनुसार, हेड मास्टर नेतराम वर्मा ने छात्राओं को ऑफिस में बुलाकर मोबाइल में अश्लील फोटो दिखाए, उन्हें गलत तरीके से छुआ और अश्लील हरकतें कीं। यह आचरण ‘गंभीर कदाचार’ की श्रेणी में आता है।
सहायक शिक्षक प्रसाद तिवारी पर आरोप है कि वे वर्षों से हो रही इन घटनाओं को छुपाते रहे और कार्रवाई के बजाय चुप्पी साधे रहे, जिससे उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से दोषी का साथ दिया।
शिक्षा विभाग और पुलिस की कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोनों शिक्षकों को निलंबित कर बीईओ डोंगरगढ़ से अटैच किया गया है। साथ ही पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र भेजा गया।
8 अगस्त को पुलिस ने गांव पहुंचकर पीड़ित छात्राओं और परिजनों के बयान दर्ज किए। हालांकि, शनिवार रात तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी।
स्कूल की स्थिति
मोहबा प्राइमरी स्कूल में कुल 70 छात्र पढ़ते हैं। स्कूल में सिर्फ दो ही शिक्षक कार्यरत थे—और दोनों ही निलंबित हो चुके हैं।