नोएडा, यूपी — उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दर्दनाक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डे केयर सेंटर में 15 महीने की बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। आरोप है कि डे केयर की मेड ने बच्ची को थप्पड़ मारे, जमीन पर पटका, बेल्ट से पीटा और यहां तक कि दांतों से काटा भी। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
घटना का पूरा विवरण
यह मामला नोएडा सेक्टर-137 स्थित पारस टियरा सोसायटी के BLIPEE डे केयर सेंटर का है। बच्ची की मां जब उसे डे केयर से लेकर घर लौटी तो बच्ची लगातार रो रही थी। मां ने देखा कि जांघों पर गोल आकार के निशान हैं।
अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि ये निशान ‘बाइट मार्क’ हैं, यानी बच्ची को किसी ने दांत से काटा है।
CCTV में सामने आई हैवानियत
मां को शक हुआ और वह अन्य लोगों के साथ डे केयर पहुंची। शुरुआत में डे केयर प्रमुख ने CCTV फुटेज दिखाने से इनकार किया, लेकिन दबाव डालने पर वीडियो देखा गया।
वीडियो में साफ दिखा कि मेड बच्ची को गोद में लिए थप्पड़ मार रही है, बेल्ट से पीट रही है और गुस्से में जमीन पर पटक रही है। बच्ची लगातार रो रही थी, लेकिन मेड की बर्बरता थमी नहीं।
FIR और गिरफ्तारी
मां की शिकायत पर थाना सेक्टर-142 पुलिस ने आरोपी मेड को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही डे केयर सेंटर BLIPEE की प्रमुख चारू (पत्नी ऋषि अरोरा) के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बीएसए गौतमबुद्धनगर और चाइल्ड वेलफेयर डिपार्टमेंट से रिपोर्ट मांगी है।
शिकायत पर धमकी देने का आरोप
बच्ची की मां का आरोप है कि जब उसने डे केयर प्रमुख से शिकायत की तो उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और धमकी दी। इसके बाद मां और स्थानीय लोग सीधे पुलिस के पास पहुंचे।
लोगों में गुस्सा है और वे डे केयर सेंटर पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।