सीजी भास्कर, 12 अगस्त |
भाटापारा (बलौदाबाजार)— शनिवार रात छत्तीसगढ़ के भाटापारा में रामलीला मैदान में लगे यश एम्यूजमेंट पार्क में बड़ा हादसा टल गया। आकाश झूले पर सवार एक महिला की सेफ्टी बेल्ट अचानक ढीली हो गई और वह झूले के बॉक्स से बाहर गिरने लगी। गनीमत रही कि उसने तुरंत लोहे की रॉड पकड़ ली और करीब 30 फीट की ऊंचाई पर हवा में लटकी रही।
मौके पर अफरा-तफरी, युवक ने किया रेस्क्यू
हादसे को देख मेला स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। झूला ऑपरेटर ने तुरंत मशीन रोक दी। एक युवक झूले पर चढ़ा और महिला को वापस सुरक्षित सीट में बैठाया। इसके बाद उसे नीचे उतारा गया। उपस्थित लोगों ने राहत की सांस ली और पूरा मेला उस वक्त इसी घटना का गवाह बन गया।
वीडियो हुआ वायरल, प्रशासन हरकत में
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है। वीडियो में महिला को लोहे को कसकर पकड़े देखा जा सकता है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
भाटापारा DSP तारेश साहू ने कहा,
“एम्यूजमेंट पार्क में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।”
पहले भी हो चुके हैं हादसे
यह कोई पहली घटना नहीं है। दो सप्ताह पहले धमतरी जिले के नरहरा जलप्रपात में एडवेंचर झूला टूट गया था, जिस पर 12 पर्यटक सवार थे। सभी नीचे गिर गए थे, हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।