सीजी भास्कर, 12 अगस्त। कुछ समय पहले एक कथित तौर पर ऑडियो कांड वायरल हुआ था। इसमें कानपुर में सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी डीएम के बारे में अपशब्द बोल रहे थे। यह ऑडियो बहुत वायरल हुआ था।
इसको लेकर बखेड़ा भी खड़ा हो गया था। हालांकि तब सीएमओ ने ऑडियो में अपनी आवाज होने से इंकार भी किया था। वहीं अब शहर में एक और ऑडियो वायरल हुआ है।
ये आडियो कथित तौर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह का बताया जा रहा है। हालांकि शिल्पी सिंह ने ऑडियो में अपनी आवाज होने से इनकार किया है।
वायरल ऑडियो में महिला डीएम के बारे में अपशब्द का प्रयोग कर रही है। वायरल ऑडियो में महिला कह रही है, “अरे डीएम ही तो है कोई भगवान थोड़ी ना है। यहां सभी पढ़ाई करके आए हैं।”
शिल्पी सिंह एक मामले में दोषी पाई गईं थी
दरअसल, शिल्पी सिंह जून में एक मामले में दोषी पाई गईं थी। छात्रवृत्ति मामले में गड़बड़ी को लेकर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने इस मामले में संज्ञान लिया था।
इस सम्बन्ध में जांच भी की गई थी और निदेशालय को कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा गया था। जांच एसीएम 3 ने की, जिसमें शिल्पी सिंह और एक पटल बाबू दोषी पाए गए थे। वायरल हो रहे ऑडियो में डीएम को काफी अपशब्द कहे जा रहे हैं।
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने क्या कहा?
इस सम्बन्ध में जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह से बात होने पर उन्होंने कहा कि ऑडियो उन्होंने भी सुना है और यह उनकी आवाज नहीं है।
दूसरी तरफ डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह से जब इस सम्बन्ध में बात की गई तो उन्होंने कहा, “मीडिया के माध्यम से मेरे संज्ञान में लाए गए अपुष्ट ऑडियो के बारे में संबंधित अधिकारी ने इंकार किया है।
अपुष्ट ऑडियो में यदि कोई अपने निजी पलों में किसी पीड़ा वश कोई संवाद अपनी मनः स्थिति अनुसार कर रहा है, तो उस पर प्रतिक्रिया आवश्यक नहीं है।”
फिलहाल यह ऑडियो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।