सीजी भास्कर, 12 अगस्त 2025 : राजस्थान के बहरोड़-कोटपुतली जिले के नीमराणा में 11वीं के एक छात्र को शिक्षक की बेरहमी का शिकार होना पड़ा। 16 वर्षीय छात्र ने फिजिक्स के सवाल का जवाब नहीं दिया तो शिक्षक दीपक गुप्ता ने उसे इस कदर लात-घूंसों से पीटा कि उसके कान का पर्दा फट गया।
पीड़ित छात्र के स्वजनों और अन्य छात्रों का आरोप है कि शिक्षक ने पहले उसे मुर्गा बनाकर पीटा, फिर चेहरे पर भी जोर से मारा। घटना पांच अगस्त की है। छात्र के पिता ने नौ अगस्त को नीमराणा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के साथ अन्य शिक्षकों एवं छात्रों से पूछताछ की है। उधर, शिक्षक का आरोप है कि छात्र के पिता ने मुझसे 18 लाख रुपये की मांग की है।