रायपुर/धमतरी, 12 अगस्त छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सोमवार की देर रात हुई तिहरी हत्या ने पूरे प्रदेश को हिला दिया। अर्जुनी थाना क्षेत्र के मथुरा मोड़ स्थित अन्नपूर्णा ढाबा पर मामूली विवाद के बाद रायपुर के तीन युवकों को चाकू से बेरहमी से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया।
पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों बाद 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
ऐसे हुई वारदात की शुरुआत
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर रात ढाबे पर दो पक्षों के बीच किसी पुराने मुद्दे को लेकर कहासुनी चल रही थी। इसी दौरान रायपुर से आए तीन युवक वहां पहुंचे और विवाद में हस्तक्षेप करने लगे।
मामला बिगड़ते ही दूसरे पक्ष ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चोट इतनी गंभीर थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान रायपुर के नितिन तांडी, सुरेश टांडी (सुमित नगर, नहर पारा निवासी) और आलोक सिंह के रूप में हुई है। तीनों पेशे से पेटी कॉन्ट्रैक्टर थे और काम के सिलसिले में धमतरी आए हुए थे।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही अर्जुनी थाना पुलिस, धमतरी के एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर संदिग्धों की तलाश शुरू की और रातभर चली कार्रवाई में 8 आरोपियों को पकड़ लिया। हत्या के पीछे की असल वजह जानने के लिए कड़ी पूछताछ की जा रही है।
बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं पर चिंता
हाल के दिनों में धमतरी सहित छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में चाकूबाजी के मामले तेजी से बढ़े हैं। इन घटनाओं ने आम लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस ताजा वारदात के बाद इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है।