बिलासपुर में दर्दनाक हादसा, मासूम की जान गई
सीजी भास्कर, 12 अगस्त | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें ढाई वर्षीय मासूम इफजान अली की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना लालखदान मस्जिद के पास सोमवार रात करीब 9 बजे हुई।
खेलते-खेलते पहुंचा मौत के मुंह में
जानकारी के अनुसार, इफजान अपने घर के सामने सड़क किनारे खेल रहा था। तभी सिरगिट्टी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे कुचल दिया। हादसा इतना अचानक हुआ कि परिजन और मोहल्ले वाले कुछ समझ ही नहीं पाए।
चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल मासूम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।
ड्राइवर भागने की कोशिश में, लोगों ने पकड़ा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर रुकने के बजाय फरार होने की कोशिश कर रहा था। मोहल्ले के लोगों ने पीछा कर वाहन को रोक लिया और ड्राइवर चैतराम कंवर (29), निवासी ग्राम करमा, थाना सीपत को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
तोरवा थाना पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और आरोपी ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और मौत का कारण बनने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है।