सीजी भास्कर, 12 अगस्त। राजश्री नाम की महिला ने अपने प्रेमी चंद्रशेखर और उसके भाई रंगा के साथ मिलकर अपने पति भरत अहिरे (40) की बेरहमी से हत्या कर दी। भरत फिल्म सिटी में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम करते थे।
मुंबई के आरे पुलिस स्टेशन क्षेत्र के छोटा कश्मीर गार्डन इलाके में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है।
‘पूजा’ नाम से सेव था प्रेमी का नंबर
पुलिस जांच में सामने आया कि राजश्री और चंद्रशेखर के बीच करीब एक साल से प्रेम संबंध थे। चंद्रशेखर आरे कॉलोनी में तबेला चलाता है।
जब पति भरत को इस रिश्ते की भनक लगी तो राजश्री ने दावा किया कि उसने प्रेमी को ब्लॉक कर दिया है। लेकिन बाद में पता चला कि उसका नंबर ‘पूजा’ नाम से फोन में सेव था।
हत्या की रात — “इतना मारो कि मर जाए”
12 जुलाई की रात करीब 10:30 बजे चंद्रशेखर का फोन राजश्री के पास आया, जिससे पति-पत्नी में झगड़ा हो गया।
गुस्से में राजश्री ने अपने प्रेमी को बुलाकर कहा —
“भरत को इतना मारो कि या तो मर जाए या जिंदगीभर बिस्तर पर पड़ा रहे”।
भरत की बड़ी बेटी श्रेया ने पुलिस को बताया कि
मां खुद पिटाई के दौरान वहीं खड़ी होकर कह रही थी — “और मारो इसे”।
हमले में भरत के पेट की नस फट गई और सीने की हड्डियां टूट गईं। गंभीर चोटों के कारण उनकी मौत हो गई।
गिरफ्तारी और फरारी
पुलिस ने राजश्री और रंगा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी प्रेमी चंद्रशेखर अभी फरार है।
मामले में हत्या और साजिश के तहत केस दर्ज किया गया है।