सीजी भास्कर, 12 अगस्त | पीड़ित की हालत गंभीर है और वह गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
कहां और कैसे हुआ विवाद
यह वारदात हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर-9 थाना क्षेत्र के बसई रोड पेट्रोल पंप के सामने 10 अगस्त की दोपहर करीब 2 बजे हुई।
विपिन बस अड्डे से सवारी लेकर बसई की ओर जा रहा था। जैसे ही पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, सवारी के साथ 10 रुपये किराए को लेकर कहासुनी हो गई।
दबंगों का हमला — महिला और भाई भी बने शिकार
किराए के विवाद के बाद सवारी ने अपने रिश्तेदारों को मौके पर बुला लिया।
आरोप है कि आते ही उन्होंने विपिन पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया।
जब पीड़ित की भाभी और भाई उसे बचाने पहुंचे तो हमलावरों ने उन्हें भी पीटा।
भीड़ जुटते ही हमलावर फरार हो गए।
वीडियो वायरल, 2 आरोपी गिरफ्तार
वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऑटो ड्राइवर को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है।
गुरुग्राम पुलिस के PRO संदीप कुमार के अनुसार –
पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
अब तक 2 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।