सीजी भास्कर, 12 अगस्त |
उत्तर प्रदेश के नोएडा में तैनात एक वरिष्ठ IAS अधिकारी पर महिला कर्मचारियों ने यौन उत्पीड़न और गुलामों जैसा व्यवहार करने के संगीन आरोप लगाए हैं।
आरोपित अधिकारी राज्य कर विभाग में एडिशनल कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं।
महिला कर्मचारियों की शिकायत के बाद शासन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री को भेजी गई शिकायत
महिला कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि यह अधिकारी पिछले चार महीनों से उनके साथ अमानवीय बर्ताव कर रहा है।
शिकायत में दावा किया गया है कि वह
- गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं
- विरोध करने पर नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं
- कहते हैं: “मेरी बात नहीं मानोगी तो हाथ में कटोरा लेकर निकलना पड़ेगा”
यौन उत्पीड़न के गंभीर दावे
शिकायत पत्र के मुताबिक, अधिकारी
- महिला कर्मचारियों को कमरे में बुलाकर घंटों खड़ा रखते हैं
- घूरते हैं और गंदी बातें करते हैं
- रात में फोन और वीडियो कॉल करते हैं
- छिपकर वीडियो भी बनाते हैं
- विरोध करने वाली महिलाओं को फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी देते हैं
महिला कर्मचारियों की मांग
शिकायत में कहा गया है कि सरकार जहां ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ जैसी योजनाओं से महिला सशक्तीकरण की बात करती है, वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी महिलाओं की अस्मिता को ठेस पहुंचा रहा है।
महिलाओं ने मामले की गोपनीय और स्वतंत्र जांच राज्य महिला आयोग या किसी अन्य एजेंसी से करवाने की मांग की है।
जांच के आदेश
सूत्रों के मुताबिक, 5 अगस्त को शिकायत दर्ज होने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस संवेदनशील मामले में क्या कदम उठाता है?