गाजियाबाद। विजयनगर इलाके के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में मंगलवार को टीका और कलावा को लेकर विवाद खड़ा हो गया। कुछ छात्राओं के माथे पर टीका लगाने और कलावा पहनने के कारण उन्हें विद्यालय से बाहर निकाल दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के लोग स्कूल के बाहर जमा हो गए और हंगामा करने लगे।
छात्राओं को बाहर निकाला गया
विद्यालय की टीचरों ने बताया कि कुछ छात्राओं ने स्कूल नियमों के अनुसार माथे पर टीका या कलावा हटाने से इनकार किया। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने उन्हें बाहर जाने के लिए कहा।
परिजन और संगठन मौके पर पहुंचे
हिंदू संगठनों के लोगों के अलावा छात्राओं के परिजन भी मौके पर पहुंचे। वे स्कूल प्रशासन और टीचरों के साथ बहस करने लगे। विवाद बढ़ते देख पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और माहौल को शांत कराया।
प्रिंसिपल का बयान
विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. विभा चौहान ने कहा कि उन्हें इस घटना की पूर्व जानकारी नहीं थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्कूल में राजनीतिक या धार्मिक प्रदर्शन की अनुमति नहीं है और इस तरह के अचानक हंगामे से पढ़ाई प्रभावित होती है। प्रिंसिपल ने कहा, “अगर किसी को शिकायत थी तो पहले स्कूल प्रशासन से संपर्क करना चाहिए था।”
पुलिस जांच में
पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा कि दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।