सीजी भास्कर 13 अगस्त
अंबिकापुर। बुधवार दोपहर अंबिकापुर रिंगरोड पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 35 वर्षीय सिरिल तिर्की, जो बिशप हाउस में माली का काम करते थे, अपनी हीरो होंडा सीडी 100 बाइक से बस स्टैंड की ओर जा रहे थे। अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गई और वह नीचे गिर गए। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना स्थल और पुलिस की प्रतिक्रिया
मौके पर गांधीनगर थाना की पुलिस ने कुछ देर तक घटना स्थल का मुआयना किया, बाइक और कार के नंबर नोट किए, और फिर लौट गई। करीब एक घंटे तक मृतक सड़क पर पड़ा रहा, जबकि एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं थी। अंततः आसपास के लोगों ने शव को ऑटो में रखकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों की प्राथमिक रिपोर्ट
हॉस्पिटल में प्राथमिक जांच में डॉक्टरों ने बताया कि हादसे का मुख्य कारण हार्ट अटैक था, जिससे युवक का नियंत्रण बाइक पर चला गया और वह कार से टकराकर गिर पड़े।
CCTV फुटेज में कैद हुई पूरी घटना
आसपास की कार डीलरशिप के CCTV में यह पूरी घटना कैद हो गई। फुटेज में देखा जा सकता है कि सिरिल तिर्की ने अचानक अपनी बाइक की रफ्तार कम की और वह बाइक सहित सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गए।
मृतक का परिचय
सिरिल तिर्की बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुर के निवासी थे। वे लंबे समय से अंबिकापुर बिशप हाउस में माली के रूप में कार्यरत थे। घटना की सूचना उनके पिता सुबेराम तिर्की को दे दी गई है।