सीजी भास्कर 14 अगस्त
बुरहानपुर (मध्य प्रदेश)।
बुधवार शाम बुरहानपुर में एक महिला की हथौड़ी से हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया। पुलिस ने महाराष्ट्र निवासी शेख सलीम को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
ऐसे हुआ हमला
मृतका की पहचान 40 वर्षीय शारदा के रूप में हुई है। उनके देवर मिथुन सिरतुरे के मुताबिक, घटना के समय वे घर पर मौजूद थे, तभी जोरदार शोर सुनाई दिया। दरवाजा खोलने पर आरोपी ने खुद को शेख सलीम बताया और धक्का देकर अंदर घुस आया। इसके बाद उसने शारदा के सिर पर हथौड़ी से वार कर दिया।
घटना के समय पति अस्पताल में
हमले के वक्त शारदा का पति मनोज अपने बेटे के इलाज के लिए अस्पताल गए हुए थे। गंभीर हालत में शारदा को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
इलाके में तनाव, संगठनों का आक्रोश
हत्या की खबर फैलते ही अखिल भारतीय हिंदू महासभा, भीम आर्मी और बसपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए। उन्होंने इस वारदात को योजनाबद्ध हमला बताते हुए आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और एफएसएल टीम मौके पर जांच कर रही है। शुरुआती जांच में मामला आपसी संबंधों से जुड़ा लग रहा है, और धर्मांतरण से कोई संबंध नहीं पाया गया है।
भारी पुलिस बल तैनात
वारदात के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पोस्टमार्टम को लेकर शुरुआती विरोध के बाद परिजन मान गए। पुलिस का कहना है कि सभी सबूत सुरक्षित रखे जा रहे हैं और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।