सीजी भास्कर, 14 अगस्त। भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश शर्मा की सहमति से महासचिव बृजेश कुमार पांडेय और हनुमंत साहू ने भिलाई के युवा पवन सिंह को यूनियन का दुर्ग जिला अध्यक्ष बनाया है।

पवन सिंह की नियुक्ति की खबर बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

पवन ने अपनी नियुक्ति के लिए प्रदेश अध्यक्ष बृजेश शर्मा सहित प्रदेश पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि –
जिस विश्वास के साथ उन्होंने यह बड़ी जिम्मेदारी दी है वो उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे तथा जिले में बीजेएमटीयूसी पूरी सक्रियता से कार्य के लिए प्रतिबद्ध होगा।