कोटा।
राजस्थान के कोटा जिले के रामगंजमंडी कस्बे से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक रिटायर्ड फौजी ससुर पर अपनी बहू के साथ रेप की कोशिश का आरोप लगा है। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी लंबे समय से उसके बाथरूम जाने पर झांकता था और मौका मिलने पर गंदी हरकतें करता था। हालात तब बिगड़े जब उसने अकेला पाकर उसे पकड़ लिया और बेड पर धकेल दिया।
कई दिनों से बहू पर रख रहा था नजर
22 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, जबकि वह ससुराल में रहती है। सास पंचायत समिति की प्रधान होने के कारण अक्सर बाहर रहती हैं। ऐसे में घर पर अधिकतर समय 55 वर्षीय ससुर ही मौजूद रहते थे।
पीड़िता के अनुसार, “जब भी मैं बाथरूम जाती, ससुर वहां आकर झांकते। शुरुआत में मैंने अनदेखा किया, लेकिन उनकी हरकतें दिन-ब-दिन बढ़ती गईं।”
घटना के दिन हुई हद पार
पीड़िता के मुताबिक, घटना वाले दिन ससुर ने अकेला पाकर पीछे से जकड़ा और बेड पर धकेल दिया। रेप की कोशिश के दौरान उसने शोर मचाया और खुद को छुड़ाकर वहां से भाग गई। इसके बाद उसने फोन पर पति को सबकुछ बताया और थाने जाकर FIR दर्ज करवाई।
गिरफ्तारी में देरी से नाराजगी
शिकायत दर्ज होने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी में देरी से पीड़िता और उसका परिवार नाराज था। परिवार ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और फिर धरना दिया। दबाव बढ़ने के बाद पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।