सीजी भास्कर, 14 अगस्त : छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर ( DSP Transfer) बड़े पैमाने पर पुलिस और प्रशासनिक फेरबदल किया है। गुरुवार को जारी आदेश के तहत गरियाबंद समेत बस्तर संभाग के 11 डीएसपी का ट्रांसफर कर दिया गया, वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई।
राज्य पुलिस सेवा के जिन 11 अधिकारियों का तबादला ( DSP Transfer) हुआ है, उनमें डीएसपी जितेंद्र कुमार खुंटे को जांजगीर-चांपा से थाना अरनपुर (कुआकोंडा) किरंदुल पुलिस अनुविभाग में पदस्थ किया गया है। एसडीओपी मनोज कुमार तिर्की को बेमेतरा से थाना तर्रेम बासागुड़ा, आवापल्ली अनुविभाग भेजा गया है। डीएसपी योगेश साहू को डायल 112 रायपुर से थाना कोयलीबेड़ा, पंखाजुर पुलिस अनुविभाग में भेजा गया है। एसडीओपी मनीष कुमार कुंवर को सक्ती से सुकमा, डीएसपी सिद्धार्थ बघेल को क्राइम ब्रांच बिलासपुर से बीजापुर, डीएसपी लितेश सिंह को कोंडागांव से गरियाबंद और सीएसपी हरीश कुमार पाटिल को छावनी (दुर्ग) से बीजापुर भेजा गया है। अन्य अधिकारियों के नाम भी इस आदेश में शामिल हैं।
इसके साथ ही प्रशासनिक स्तर पर भी बदलाव हुआ है। राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अरुण कुमार मरकाम को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के साथ ग्रामोद्योग विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पहले वे केवल राजस्व एवं आपदा प्रबंधन का काम देख रहे थे। वहीं, श्रीकांत वर्मा को खनिज साधन विभाग के साथ गृह और जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह निर्णय विभागीय समन्वय और प्रशासनिक कार्यों की सुगमता बढ़ाने के लिए लिया गया है।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। नई जिम्मेदारियों के तहत अधिकारी अपने-अपने विभागों में योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की निगरानी करेंगे और शासन की नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देंगे। यह फेरबदल बस्तर समेत पूरे राज्य में प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।