सीजी भास्कर, 15 अगस्त। दुर्ग में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में रूट क्लियर कराने के दौरान ट्रैफिक एएसआई पर हमला कर आरोपी ट्रक ड्राइवर ने उन्हें घायल कर दिया।
एएसआई को घायल अवस्था में एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा के लिए रूट क्लियर कराने के दौरान कुम्हारी में एक बड़ी घटना घटी।
ट्रैफिक एएसआई सुशील पांडेय पर एक ट्रक ड्राइवर ने हमला कर दिया, जिसमें उनके सिर पर गंभीर चोट आई है। यह मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि एएसआई सुशील पांडेय सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को हटवाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने उन पर अचानक हमला कर दिया। इस घटना में एएसआई घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल एम्स अस्पताल ले जाया गया।
एएसआई के सिर पर 8 टांके लगाए गए हैं फिलहाल उनका इलाज जारी है। मामले में एएसआई ने कुम्हारी थाने में आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक को भी जब्त कर लिया है।
कुम्हारी पुलिस के मुताबिक कल रात्रि लगभग 10:30 बजे कुम्हारी हाईवे ढाबा के पास सड़क पर खड़े ट्रक को हटाए जाने कहने की बात को लेकर ट्रक चालक महेश बागड़े निवासी जिला गोंदिया तैश में आकर वहां ड्यूटी कर रहे सहायक उप निरीक्षक सुशील पांडेय के सिर पर रॉड से वार कर दिया।
जिससे सुशील पांडेय को गंभीर चोट आई उसे तत्काल उपचार हेतु कुम्हारी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल सुशील पांडेय की स्थिति सामान्य है। ओम प्रकाश की रिपोर्ट पर थाना कुम्हारी में धारा 296,351(3), 109, 121(2), 132, 221, 224 बीएनएस के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है।
आरोपी चालक को हिरासत में लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।