भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बने 90 डिग्री वाले रेलवे ओवरब्रिज पर अब नया अपडेट सामने आया है। यह ओवरब्रिज शुरुआत से ही अपने अजीब डिजाइन के कारण चर्चा और विवादों में रहा। तीखे मोड़ की वजह से इस पर हादसों की आशंका बनी रहती थी। अब लोक निर्माण विभाग ने इसका नया डिजाइन फाइनल कर लिया है, जिसे उच्च स्तरीय समिति के सामने पेश किया जाएगा।
फिलहाल बंद है ओवरब्रिज
लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस ब्रिज पर यातायात बंद कर दिया है।
- ऐशबाग और बोगदा तरफ से टीन लगाकर रास्ता रोक दिया गया है।
- विभाग का कहना है कि नया डिजाइन लागू होने तक ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही नहीं खोली जाएगी।
नया डिजाइन हुआ फाइनल
सीएम मोहन यादव पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि टर्न सुधारे बिना ब्रिज पर यातायात शुरू नहीं होगा।
अब PWD, NHAI और रेलवे विभाग ने मिलकर नया डिजाइन तैयार कर लिया है और सभी एजेंसियों ने इसे मंजूरी भी दे दी है। मंजूरी मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
विवाद से चर्चा में आया ब्रिज
- ऐशबाग में बने इस ROB का लोकार्पण 15 जून 2025 को होना था।
- लेकिन 90 डिग्री टर्न की वजह से इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
- लोगों ने ब्रिज के डिजाइन पर सवाल उठाए और इसे असुरक्षित बताया।
7 इंजीनियर निलंबित
इस मामले में बड़ी कार्रवाई भी हुई।
- डिजाइन की खामियों को लेकर विभाग पर सवाल उठे।
- इसके बाद 7 इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया।