सीजी भास्कर 16 अगस्त। छत्तीसगढ़ के राजभवन के ऐतिहासिक दरबार हॉल का नाम अब बदलकर ‘छत्तीसगढ़ मण्डपम’ कर दिया गया है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्यपाल रमेन डेका ने इसका आधिकारिक एलान किया और नए नाम का विधिवत अनावरण किया।
इस खास मौके पर प्रदेश के शीर्ष नेता और अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, खेल एवं युवक कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, डीजीपी अरुण देव गौतम सहित कई गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और स्वाभिमान को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। ‘छत्तीसगढ़ मण्डपम’ नाम इस भवन को एक नई पहचान देगा और आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़ने का संदेश देगा।
क्यों खास है यह बदलाव?
- सांस्कृतिक जुड़ाव – नए नाम से स्थानीय परंपरा और छत्तीसगढ़ की पहचान और मजबूत होगी।
- ऐतिहासिक महत्व – राजभवन का दरबार हॉल पहले से ही कई बड़े कार्यक्रमों का गवाह रहा है। अब यह ‘छत्तीसगढ़ मण्डपम’ नाम से और भी प्रतिष्ठित बनेगा।
- जनभागीदारी का संदेश – स्वतंत्रता दिवस जैसे मौके पर इस घोषणा ने प्रदेशवासियों को अपनी अस्मिता से जोड़ने का काम किया।