सीजी भास्कर, 17 अगस्त |
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इंदौर से जगन्नाथ पुरी जा रहे सात युवकों की कार चिरचारी नेशनल हाईवे पर डिवाइडर पार करते हुए सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। हादसे में छह युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार का चालक बाल-बाल बच गया।
हादसे में जान गंवाने वाले
इस दर्दनाक सड़क हादसे में जिनकी मौत हुई, उनमें शामिल हैं –
- आकाश (28) पिता राकेश मौर्य, फिनिक्स टाउन, इंदौर
- अमन (26) पिता शैलेन्द्र राठौर, नया बसेरा, गांधीनगर
- सौरभ (26) पिता राजेन्द्र यादव, नया बसेरा, गांधीनगर
- गोविंद (33) पिता पूनमचंद, कलालिया, जावरा
- अभिषेक (24) पिता श्रीराम पाटीदार, धार
- संग्राम केशरी (38) पिता पुरुषोत्तम सेती, नीलकंठपुर, ओडिशा
कार का चालक सागर यादव, निवासी नया बसेरा गांधी नगर, इस हादसे में जिंदा बच गया।
कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि ड्राइवर को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई होगी। वहीं चालक का कहना है कि तेज बारिश और सामने से आती गाड़ी की हेडलाइट की चमक के कारण उसकी आंखें चौंधिया गईं और कार पर से नियंत्रण खो बैठा।
अधूरी रह गई यात्राएँ और टूटे सपने
- सभी मृतक इंदौर की रिलायंस कंपनी में काम करते थे। उन्होंने 15 से 17 अगस्त की छुट्टी में जगन्नाथ पुरी जाने का प्लान बनाया था।
- अभिषेक पांच बहनों का इकलौता भाई था।
- संग्राम केशरी की पत्नी भुवनेश्वर एम्स में भर्ती है और उसकी तीन साल की बेटी है। वह पत्नी से मिलने ओडिशा जाने की तैयारी में था।
सोमवार तक सभी युवकों का इंदौर लौटना तय था, लेकिन हादसे ने उनकी जिंदगी की डोर हमेशा के लिए काट दी।
जांच और पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक को जब्त कर लिया है। हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है।