नई दिल्ली। टेक लवर्स जिस लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वो अब ज्यादा दूर नहीं है। माना जा रहा है कि Apple iPhone 17 सीरीज को कंपनी सितंबर 2025 के दूसरे हफ्ते में लॉन्च कर सकती है। पिछले तीन सालों का ट्रेंड देखें तो Apple हमेशा इसी टाइमलाइन पर अपने फ्लैगशिप iPhones लॉन्च करता आया है।
लेकिन इस बार चर्चा सिर्फ लॉन्चिंग को लेकर नहीं है, बल्कि iPhone 17 Pro की कीमत को लेकर भी है। लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार नए आईफोन की कीमत में इजाफा हो सकता है, जिसकी वजह है बढ़ती मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट और महंगे कंपोनेंट्स।
iPhone 17 Pro की कीमत में कितना इजाफा होगा?
टेक इंडस्ट्री से जुड़े टिप्स्टर्स का दावा है कि iPhone 17 Pro की कीमत में करीब 50 अमेरिकी डॉलर (लगभग 4,300 रुपये) तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
- कंपनी का कहना है कि कंपोनेंट्स और प्रोडक्शन कॉस्ट लगातार बढ़ रही है।
- अमेरिका द्वारा लगाए गए नए टैरिफ का भी ग्लोबल सप्लाई चेन पर असर पड़ सकता है।
- यही वजह है कि कीमतों में यह बदलाव देखने को मिल सकता है।
बेस स्टोरेज वेरिएंट में बड़ा बदलाव
एक और अच्छी खबर यह है कि इस बार Apple iPhone 17 Pro के बेस वेरिएंट की स्टोरेज 128GB से बढ़ाकर 256GB कर सकता है।
- इसका मतलब है कि यूजर्स को पहले से ज्यादा स्टोरेज स्पेस मिलेगा।
- अभी तक 256GB वेरिएंट के लिए लगभग 10,000 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ते थे।
- अगर यह बदलाव हुआ तो बेस मॉडल खरीदने वालों को बड़ा फायदा मिलेगा।
iPhone 17 Air भी होगा लॉन्च
Apple इस साल एक नया मॉडल भी लाने की तैयारी में है— iPhone 17 Air।
- यह फोन स्लिम डिज़ाइन और सिंगल कैमरा सेटअप के साथ आएगा।
- इसे iPhone 17 Plus की जगह लॉन्च किया जा सकता है।
- माना जा रहा है कि इसका सीधा मुकाबला Samsung Galaxy S25 Edge से होगा।
भारत में कीमत का क्या होगा असर?
हालांकि, Apple ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्लोबल मार्केट में बढ़ी कीमतों का असर भारत में भी देखने को मिल सकता है।