कुसमी (छत्तीसगढ़)। प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम हर्री में एक युवक ने युवती के मोबाइल नंबर ब्लॉक करने पर गुस्से में आकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर 22 वर्षीय युवती हेमंती लकड़ा की जान ले ली।
खेत से लौटे पिता ने देखा खौफनाक मंजर
पीड़िता के पिता मनरूप लकड़ा ने बताया कि 12 अगस्त की दोपहर वह खेत में काम करने के बाद भैंस चराने गए थे। घर लौटने पर उन्होंने देखा कि बेटी खून से लथपथ जमीन पर पड़ी है। युवती के सीने पर चाकू से कई वार किए गए थे। पास में ही खून से सना चाकू पड़ा मिला।
जबरन बातचीत की कोशिश से परेशान थी युवती
परिजनों के अनुसार गांव का चंदर सोनवानी (39 वर्ष) हेमंती से जबरन बातचीत करने की कोशिश करता था। करीब 20 दिन पहले उसने युवती का गला दबाने और मोबाइल छीनने की कोशिश भी की थी। लगातार परेशानियों से तंग आकर हेमंती ने आरोपी का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया और उससे दूरी बना ली थी। इसी बात से नाराज़ होकर युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
हत्या के बाद चंदर सोनवानी फरार हो गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 16 अगस्त को ग्राम उमको से उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और ग्रामीण आक्रोशित हैं।
