सीजी भास्कर, 18 अगस्त : छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पटवारियों को संसाधन भत्ता दिये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में 7 करोड़ रूपए अन्य भत्ते मद में प्रावधानित बजट के व्यय की स्वीकृति दी गई है।
इसके साथ ही पटवारियों को वर्तमान में दी जा रही स्टेशनरी भत्ते को समाहित करते हुए एकमुश्त रूपए 1100 प्रतिमाह संसाधन भत्ते के रूप में दिए जाने पर सहमति की गई है। इसके बाद स्टेशनरी भत्ते के रूप में दिए जा रहे 250 रूपए के स्थान पर सिर्फ संसाधन भत्ता रूपए 1100 ही केवल देय होगा। यह भत्ता शासकीय कार्य के लिए मोबाइल, इंटरनेट और लैपटॉप के उपयोग के एवज में देय होगा।