बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां मस्तूरी थाना क्षेत्र के गतौरा में एक युवक ने अपने 13 वर्षीय भांजे को चॉकलेट खिलाने के बहाने सुनसान जगह ले जाकर चाकू से हमला कर दिया। हमले में मासूम की उंगलियां काट दी गईं और दोनों कलाई की नसें भी क्षतिग्रस्त कर दी गईं। गला रेतने की कोशिश के बाद आरोपी उसे मरा हुआ समझकर भाग निकला। लेकिन होश में आने पर बच्चे ने शोर मचाकर अपनी जान बचाई। फिलहाल घायल मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चॉकलेट के बहाने ले गया सुनसान जगह
जानकारी के अनुसार लिमतरा के घटहापारा निवासी किसान महेश बरगाह का 13 वर्षीय बेटा सूर्यांस रविवार को घर में था। तभी उसका मामा आया और चॉकलेट खिलाने का लालच देकर उसे घर से बाहर ले गया। इसके बाद गतौरा के बटाही खार इलाके के एक सुनसान स्थान पर पहुंचकर उसने मासूम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
मरा समझकर भागा आरोपी
आरोपी ने पहले पीछे से बच्चे का मुंह दबाया और गले पर चाकू से वार किया। इसके बाद दोनों हाथों की नस काट दी और उंगलियां भी काट डालीं। साथ ही पीठ और कमर पर भी कई वार किए। हमले के बाद आरोपी ने सोचा कि बच्चा मर चुका है और मौके से फरार हो गया।
मरने का नाटक कर बचाई जान
मासूम सूर्यांस ने हमले के दौरान समझदारी दिखाते हुए बेहोश होने का नाटक किया। हमलावर को लगा कि उसकी मौत हो गई है। जैसे ही आरोपी वहां से भागा, घायल बच्चे ने शोर मचाना शुरू किया। आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और तुरंत उसे अस्पताल ले गए।
पुलिस ने शुरू की तलाश
घटना की सूचना मिलते ही मस्तूरी और सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी हरीशचंद्र तांडेकर ने बताया कि पुलिस टीमें आरोपी मामा की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए नाकेबंदी भी शुरू कर दी है।