ड्राइवर फरार, पुलिस मौके पर

सीजी भास्कर, 19 अगस्त। अभी रात लगभग 9 बजे एक सड़क हादसे में बैल की दर्दनाक मौत हो गई है। दुर्घटना की खबर लोगों ने पुलिस को खबर दी।

मामला दुर्ग जिले के भिलाई क्षेत्र अंतर्गत वैशाली नगर का है। दुर्घटना बाद हाइड्रा क्रमांक सीजी 10 क्यू 8763 का चालक मौके से भाग निकला है।
वैशाली नगर कॉलेज के समीप वेंडिंग जोन के सामने गौरव पथ पर हुई इस दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात्रि लगभग 9 बजे की घटना यह घटना है।
हाइड्रा वैशाली नगर से गौरव पथ होता हुआ छावनी की ओर जा रहा था।
वैशाली नगर वेंडिंग जोन के सामने सड़क किनारे खड़े बैल को तेज हाइड्रा ने टक्कर मारी और लगभग 100 मीटर तक उसे घसीटते आगे ले गया।
लोगों ने जैसे तैसे हाइड्रा को रूकवाया तब तक लहुलुहान बैल की जान जा चुकी थी।
लोगों की भीड़ जमा होते देख मौके से हाइड्रा ड्राइवर भाग निकला। पुलिस को सूचना दी गई।
सड़क पर पड़े बैल को दूसरे वाहनों से बचाने लोग काफी देर ट्रेफिक डायवर्ट करते रहे।