सीजी भास्कर, 20 अगस्त। सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अंबेडकर कल्याण हॉस्टल से पुलिस ने आधी रात छापेमारी कर जिंदा बम और बम बनाने का सामान बरामद किया है।
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।
मौके से चार छात्रों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हॉस्टल में कुछ छात्र सुतली बम तैयार कर रहे हैं।
सूचना के आधार पर सुल्तानगंज थाना पुलिस ने रविवार देर रात छापेमारी की।
पुलिस के अचानक पहुंचते ही हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई और कई छात्र भागने लगे। इस दौरान कमरा नंबर 7 से 4 जिंदा बम बरामद हुए।
हिरासत में लिए गए छात्र नालंदा के निवासी
छापेमारी में पकड़े गए चारों छात्र नालंदा जिले के बताए जा रहे हैं।
ये सभी पटना में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे हॉस्टल की तलाशी ली जा रही है।
बीएन कॉलेज हॉस्टल बमबाजी की याद ताजा
गौरतलब है कि इससे पहले मई 2024 में पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज हॉस्टल में बमबाजी की घटना ने सनसनी फैला दी थी।
उस समय छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि हॉस्टल परिसर में लगातार बमबाजी हुई थी, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।
पुलिस अलर्ट, जांच तेज
पुलिस का कहना है कि फिलहाल बरामद बमों को सुरक्षित किया गया है और बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद है।
साथ ही यह जांच की जा रही है कि आखिर बम बनाने की साजिश के पीछे किसका हाथ है और छात्रों को किसने इसके लिए उकसाया।