नई दिल्ली।
देश की राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक पर अपने ही माता-पिता और भाई की बेरहमी से हत्या करने का आरोप है। इस ट्रिपल मर्डर ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। मृतकों की पहचान प्रेम सिंह (50), रजनी (45) और ऋतिक (24) के रूप में हुई है।
घटना दक्षिणी दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके के सतबाड़ी खर्क गांव की है। परिवार हाउस नंबर 155 में रहता था। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि घर के अंदर खून से सने शव पड़े हैं।
खून से सना घर, बंधा मिला मां का चेहरा
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घर के अंदर का नजारा इतना खौफनाक था कि पुलिस भी सन्न रह गई।
- पहले फ्लोर पर प्रेम सिंह और उनके बेटे ऋतिक के शव पड़े थे।
- दूसरे फ्लोर पर रजनी की लाश मिली, जिनका मुंह बांधा हुआ था।
पुलिस को घटनास्थल से खून से लथपथ चाकू और ईंट-पत्थर मिले हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी बेटे सिद्धार्थ (उम्र 22-23 वर्ष) ने पहले चाकुओं से गोदा और फिर ईंट-पत्थर से कुचलकर परिवार की हत्या की। इसके बाद वह फरार हो गया।
मानसिक बीमारी से जूझ रहा था सिद्धार्थ
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सिद्धार्थ का लंबे समय से मानसिक इलाज चल रहा था।
- पुलिस को घर से दवाइयां और मेडिकल डॉक्यूमेंट्स मिले हैं।
- पिछले 12 सालों से सिद्धार्थ का अलग-अलग मानसिक स्वास्थ्य संस्थानों में इलाज हो रहा था।
- वह ओसीडी और आक्रामक व्यवहार की समस्या से ग्रसित था।
पड़ोसियों का कहना है कि वह अपने परिवार से दूरी बनाकर रखता था और अक्सर गुस्से में रहता था। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि सिद्धार्थ ने किसी को कहा था कि उसने अपने परिवार को खत्म कर दिया है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों को घर से बदबू आने पर शक हुआ और उन्होंने PCR को कॉल किया। टीम मौके पर पहुंची और घर को सील कर दिया।
- एफएसएल और क्राइम टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए।
- तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
- आरोपी बेटे सिद्धार्थ की तलाश जारी है।