सीजी भास्कर, 21 अगस्त। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में प्रमोशन का बड़ा आदेश जारी हुआ है।
प्रदेश भर के कुल 25 सब इंस्पेक्टर (SI) को पदोन्नति देकर इंस्पेक्टर (Inspector) बनाया गया है।
इस सूची में राजधानी रायपुर के भी 6 पुलिस अफसर शामिल हैं।
सभी प्रमोटेड अधिकारियों को फिलहाल उसी जिले में काम करने की जिम्मेदारी दी गई है, जहां वे वर्तमान में तैनात हैं।
राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक, नवीन पदस्थापना का नोटिफिकेशन अलग से जारी किया जाएगा।
यह प्रमोशन लंबे समय से प्रतीक्षित था और अब आदेश जारी होने से पुलिस अफसरों में खुशी का माहौल है।
