सीजी भास्कर, 21 अगस्त। पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भूपदेवपुर थाना पुलिस ने मांड नदी किनारे चल रही कच्ची शराब की फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया।
हालांकि दबिश की भनक लगते ही तस्कर जंगल की ओर भाग निकले।
नदी किनारे पकड़ी गई शराब की भट्टियां
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ग्राम जबलपुर के पास जंगल पहुंची। यहां नदी किनारे कई भट्टियां लगी हुई थीं।
बड़े-बड़े बर्तनों में महुआ का काढ़ा तैयार किया जा रहा था।
आसपास महुआ पास की बोरियां भी रखी थीं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन्हें जब्त कर नष्ट कर दिया।
80 बोरी महुआ पास नष्ट किया गया
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लगभग 80 बोरी महुआ पास, शराब बनाने के बर्तन और उपकरण बरामद किए।
मौके पर ही सभी सामग्रियों को नष्ट कर दिया गया।
अधिकारियों का कहना है कि यह फैक्ट्री लंबे समय से चल रही थी।
ग्रामीणों को दी गई चेतावनी
छापे के बाद पुलिस टीम गांव पहुंची।
वहां मुनादी कर ग्रामीणों को चेतावनी दी गई कि अगर कोई अवैध शराब बनाएगा या कारोबार करेगा तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
तस्करों की तलाश जारी
भूपदेवपुर थाना प्रभारी संजय नाग ने बताया कि, “लगातार शिकायत मिल रही थी कि इस इलाके में अवैध महुआ शराब बनाई जा रही है।
बुधवार को दबिश देकर शराब और कच्चे माल को नष्ट किया गया। फिलहाल तस्करों की तलाश जारी है।”
क्यों की गई यह कार्रवाई?
अवैध शराब न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि इससे स्वास्थ्य पर भी गंभीर खतरा पैदा होता है।
पुलिस का मानना है कि ऐसी कार्रवाई से अवैध कारोबारियों को सख्त संदेश जाएगा और ग्रामीणों को भी जागरूक किया जा सकेगा।