सीजी भास्कर, 21 अगस्त : राज्य शासन द्वारा आगामी खरीफ वर्ष 2025 अन्तर्गत धान उपार्जन हेतु कृषकों का एग्री स्टेक पोर्टल में पंजीयन अनिवार्य किया गया है। बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले अन्तर्गत कृषि विभाग के मैदानी अमलों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पंजीयन हेतु शेष कृषकों से सम्पर्क स्थापित कर पंजीयन कराया जा रहा है। अधिक से अधिक कृषकों के द्वारा लगातार एग्री स्टेक पोर्टल में लक्षित कृषकों का पंजीयन कराया जा रहा है।
खरीफ वर्ष 2024-25 में जिले के कुल 160010 कृषकों द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से धान विक्रय किया गया था जिसमें 140362 कृषकों का एग्री स्टेक पोर्टल में पंजीयन कराया जा चुका है, जो कि धान विक्रय करने वाले कुल कृषकों का 88 प्रतिशत है एवं जिला में मात्र 12 प्रतिशत कृषकों का एग्री स्टेक पोर्टल में पंजीयन हेतु शेष है, जिसके पंजीयन हेतु मैदानी अमलों द्वारा कृषकों से सतत सम्पर्क कर पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण की जा रही है।
उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कृषकों के लिए संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं को कुशलतापूर्वक पहुंचाने हेतु कृषकों का एग्री स्टेक पोर्टल में पंजीयन आवश्यक है एग्री स्टेक पोर्टल में पंजीयन स्वयं किसान द्वारा (मोबाइल एप के माध्यम से) एवं सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से पंजीयन कराया जा सकता है इसके लिए आवश्यक दस्तावेज के रूप में कृषि भूमि स्वामी होने सम्बंधित दस्तावेज (बी-1, खसरा , ऋण पुस्तिका), आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर आवश्यक है।
कृषक पंजीयन के लिए सामान्य सेवा केन्द्र सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर), जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक के समितियों को अधिकृत किया गया है। उन्होंने कृषक भाइयों से अपील किया है कि जो किसान अभी तक एग्री स्टेक पोर्टल में पंजीयन नहीं कराएँ है वे अपने नजदीकी च्वाईस सेंटर, सहकारी समिति या स्वयं के द्वारा एग्री स्टेक पोर्टल में पंजीयन कराकर अपनी आईडी प्राप्त करें तथा खरीफ वर्ष 2025 में धान उपार्जन हेतु सभी पात्र कृषकों धान उपार्जन, उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से किया जाएगा । एग्री स्टेक पोर्टल में पंजीयन संबंधित समस्या हेतु कृषक क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी या किसान कॉल सेन्टर 91099-17787 में सम्पर्क कर सकते है।