सीजी भास्कर 22 अगस्त।
चित्रदुर्ग (कर्नाटक)
कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा वर्षिता मर्डर केस ने पूरे राज्य को हिला दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी चेतन को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी स्टेज 3 कैंसर से पीड़ित है और पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
पुलिस ने जांच के दौरान हाईवे के पास लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। 14 अगस्त को एक वीडियो सामने आया, जिसमें चेतन और वर्षिता साथ दिखाई दिए।
फुटेज में देखा गया कि दोनों एक पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवा रहे थे। यहीं से पुलिस को शक पुख्ता हुआ कि हत्या में चेतन की भूमिका हो सकती है।
वारदात का पूरा घटनाक्रम
पुलिस पूछताछ में चेतन ने कबूल किया कि वह वर्षिता से संपर्क में था। लेकिन जब उसे पता चला कि वर्षिता किसी और रिश्ते में है, तो उसने गुस्से में उसे गोनूर इलाके में ले जाकर पीटा। इस दौरान वर्षिता गिर गई और उसकी मौत हो गई। डर के कारण आरोपी ने शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
कैसे मिला शव?
15 अगस्त को नेशनल हाईवे 48 के पास वर्षिता का जली हुई हालत में शव बरामद हुआ। उसकी पहचान छात्रावास से गायब होने के बाद हुई। वर्षिता चित्रदुर्ग के सरकारी डिग्री कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी और अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रावास में रह रही थी।
परिवार की मांग
वर्षिता के परिवार ने आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने इस मामले को गंभीर मानते हुए जांच तेज कर दी है।