मुरैना (मध्य प्रदेश), 22
अगस्त:
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मंदिर के पास खुदाई के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। मजदूरों को मिट्टी के नीचे से 45 चांदी के सिक्के मिले। ये सिक्के करीब 500 ग्राम वजनी बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, मौके पर भीड़ जुट गई।
सूचना पाकर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंची और ग्रामीणों की मौजूदगी में सभी सिक्कों को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया गया।
खुदाई के दौरान मिली चमचमाती चांदी
यह घटना कैलारस तहसील के सागौरिया गांव की है। जानकारी के अनुसार, मजदूर जब मंदिर के पास मिट्टी का भराव कर रहे थे, तभी उन्हें धातु जैसी चमक दिखी। गहराई से खुदाई करने पर कुल 45 चांदी के सिक्के निकले।
पूर्व सरपंच संतोषीलाल धाकड़ ने बताया कि यह जमीन उनके पूर्वजों की है, जिस पर मंदिर बना हुआ है। सिक्कों का आकार लगभग 25 पैसे के सिक्के जितना है और हर सिक्के का वजन करीब 8-10 ग्राम है। सभी सिक्कों पर उर्दू और फारसी लिपि में अक्षर खुदे हुए हैं।
पहले अलीगढ़ में मिले थे सोने के सिक्के
गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के बरहेती गांव में भी मजदूरों को सोने के 11 सिक्के मिले थे। वहां पानी निकालने के लिए गड्ढा खोदते समय सिक्के मिले थे। उस दौरान भी मौके पर भीड़ जुट गई थी और बाद में पुलिस ने सभी सिक्के अपने कब्जे में ले लिए थे।
जांच में जुटे विशेषज्ञ
फिलहाल मुरैना प्रशासन और पुलिस ने इन चांदी के सिक्कों को सुरक्षित रखकर विशेषज्ञों को जांच के लिए भेजा है। माना जा रहा है कि ये सिक्के किसी पुराने जमाने के हो सकते हैं, जिनका ऐतिहासिक महत्व भी हो सकता है।