सीजी भास्कर, 22 अगस्त। एक अजीबो-गरीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शादी के महज चार महीने बाद ही पति-पत्नी का रिश्ता कड़वाहट से भर गया।
पति का आरोप है कि शादी के बाद से उसकी पत्नी ने कभी भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया।
इतना ही नहीं, जब उसने नजदीकी बढ़ाने की कोशिश की तो पत्नी ने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे उसके प्राइवेट पार्ट पर 7 टांके लगाने पड़े।
घटना उत्तर प्रदेश के बिजनौर की है।
पति का आरोप: “प्यार की बात करते ही बहाने बनाती थी”
यह घटना मंडावर थाना क्षेत्र के शिमला कला गांव की है। पीड़ित पति चांद वीर सिंह उर्फ चांद ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 29 अप्रैल 2025 को अलीपुरा जट (कोतवाली देहात) की रहने वाली तनु से हुई थी।
चांद वीर का कहना है कि शादी की पहली रात से ही पत्नी उसके साथ दूरी बना रही थी।
जब भी वह नजदीक आने की कोशिश करता, तनु कोई न कोई घरेलू काम या फोन कॉल का बहाना बनाकर टाल देती थी।
20 अगस्त की शाम जब उसने पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जताई तो तनु भड़क गई और गुस्से में उसके प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से वार कर दिया। चांद वीर की चीख सुनकर घरवाले मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ हालत में उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने तुरंत इलाज कर उसकी जान बचाई।
पत्नी का पलटवार: “पति करता था जबरदस्ती”
पुलिस के अनुसार, आरोपित पत्नी तनु ने भी पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि पति अक्सर उसे फोन पर किसी और से बात करने का झूठा शक करता था और हर रोज जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश करता था।
तनु ने पुलिस को बताया कि लगातार दबाव और दर्द से परेशान होकर उसने गुस्से में यह कदम उठाया।
पुलिस की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चांद वीर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
साथ ही आरोपी पत्नी तनु को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
इस सनसनीखेज घटना ने पूरे गांव में हलचल मचा दी है और लोग नई नवेली बहू के इस हैरान करने वाले कदम की चर्चा कर रहे हैं।