सीजी भास्कर 23 अगस्त:
आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने शुक्रवार को आजमगढ़ जिले में एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। कुख्यात अपराधी और ₹1 लाख के इनामी बदमाश शंकर कनौजिया को पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया।
शंकर के पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, शंकर कनौजिया पर हत्या, लूट और अपहरण के कई गंभीर मामले दर्ज थे। वह बीते कई सालों से फरार चल रहा था और लगातार अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
कैसे हुआ एनकाउंटर?
मामला जहानागंज थाना क्षेत्र का है। STF को सूचना मिली थी कि शंकर अपने गिरोह के साथ किसी बड़ी वारदात की तैयारी में है।
- इंस्पेक्टर पुनीत सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबंदी की।
- इसी दौरान शंकर ने पुलिस पर गोलियां चला दीं।
- जवाबी फायरिंग में शंकर कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गया।
- उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मौके से STF ने 9 एमएम कारबाइन, पिस्टल, खुखरी और जिंदा/खाली कारतूस बरामद किए।
सिर धड़ से अलग करने वाले अपराधों से था कुख्यात
शंकर कनौजिया का आपराधिक इतिहास बेहद खौफनाक रहा है।
- 2011 में उसने दोहरीघाट क्षेत्र में लूट के दौरान विंध्याचल पांडे की हत्या कर गला काट दिया था।
- जुलाई 2024 में उसने महाराजगंज निवासी शैलेंद्र सिंह का अपहरण कर लोडर गाड़ी लूट ली और सिर धड़ से अलग कर उसकी निर्मम हत्या कर दी।
इन जघन्य अपराधों के चलते यूपी पुलिस ने उस पर ₹1 लाख का इनाम घोषित कर रखा था।
STF की कार्रवाई जारी
पुलिस का कहना है कि शंकर के मारे जाने के बाद अब उसके गिरोह और पुराने मामलों की जांच की जा रही है। STF ने साफ किया है कि अपराध की दुनिया में सक्रिय उसके बाकी साथियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।