सीजी भास्कर, 24 अगस्त |
रायपुर।
छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने प्रदेश सरकार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार पूरी तरह अनुभवहीन है और कई ऐसे मंत्री बनाए गए हैं, जिन्हें विधायक का काम तक ढंग से नहीं आता।
महंत का कहना है कि जब विधायक की भूमिका ही नहीं समझी, तो मंत्री के दायित्व कैसे निभाएंगे।
14 मंत्रियों की नियुक्ति पर सवाल
महंत ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि साव खुद वकील हैं और उन्हें संविधान का पालन करना चाहिए। उन्होंने हरियाणा का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां भी 90 सीटों वाली विधानसभा में 14 मंत्रियों के मामले पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
महंत ने चेतावनी दी कि अगर छत्तीसगढ़ में भी संवैधानिक प्रावधानों का पालन नहीं हुआ, तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।
ज्योत्सना महंत का भी सरकार पर निशाना
कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने भी प्रदेश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कई संगठन लगातार हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार स्थिति संभालने में नाकाम रही है।
सांसद ने आगे कहा कि संसद में जब वे अपने मतदाताओं की समस्याएं उठाना चाहती हैं, तो उन्हें बोलने का मौका नहीं मिलता।
“कभी माइक बंद कर दिया जाता है, कभी बोलने से रोक दिया जाता है। ऐसे में संविधान की बात छोड़िए, पहले देश को बचाना जरूरी है, तभी जनता की आवाज सुनी जा सकेगी।”
मुख्यमंत्री से जवाब मांगने की बात
प्रदेश में 14 मंत्रियों की नियुक्ति को लेकर ज्योत्सना महंत ने कहा कि इस मामले का सही जवाब मुख्यमंत्री को ही देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार अगर संवैधानिक दायरे से बाहर जाकर फैसले ले रही है तो जनता को भरोसा कैसे होगा।